घायलों ने एक स्वर में कहा दहशत फैलाने के लिए जबरदस्त तरीके से हुई फायरिंग
परवेज अख्तर/सिवान :
मारपीट के एक मामले में विवाद को सुलझाने पहुंची सिवान जिले के हुसैनगंज थाना पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।पथराव को देखते ही पुलिस घटनास्थल से दबे पांव खिसकने में कोताही नहीं बरती। उक्त घटित घटना थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की बताई जा रही है।घटना के संबंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल पंचायत के पूर्व मुखिया किताबुद्दीन उर्फ छोटे मुखिया व इनके परिजनों से गांव के ही कुछ लोगों से विभिन्न प्रकार की योजनाओं में धांधली को लेकर पूर्व में प्रशासनिक पदाधिकारी के पास की गई शिकायत को लेकर मंगलवार की देर शाम विवाद हो गया।बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई।और पूर्व मुखिया के परिजनों ने दहशत फैलाने के लिए गांव में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। लोग इधर-उधर तितर-बितर होने लगे।
इस दौरान गांव के दो गुटों में तनाव व्याप्त हो गया।इस घटना की सूचना एक गुट के लोगों ने स्थानीय हुसैनगंज थाना पुलिस को दी।जहां सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम पर एक दूसरे गुट के सदस्यों ने जबरदस्त तरीके से पथराव कर दिया।जिससे पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई। हुई विवाद में दो लोगों कि घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है।जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। घायलों में डॉक्टर मोहम्मद वसीम रजा व इनके पिता बाबुद्दीन खान शामिल हैं।उधर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों के फर्द बयान के लिए ओडी स्लिप स्थानीय नगर थाना को भेजी है।लेकिन खबर प्रेषण तक नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल नहीं पहुंची हुई थी। जिससे घायलों का फर्द बयान लिया जा सके।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…