परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं का हड़ताल जारी रहा। कर्मचारी यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेशवर सिंह द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के समर्थन में व हौसला आफजाई के लिए सदर, हसनपुरा, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, सिसई व जीरादेई सहित अन्य प्रखंडों का दौरान किया गया। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आठ सूत्री मांगों को ले आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया।वहीं दूसरी ओर धरना की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष इलायची देवी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तबतक धरना अनिश्चिताकलीन जारी रहेगा। बताया कि प्रमुख मांगों में सेविका-सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, सेविका को 24 हजार एवं सहायिका को 18 हजार रुपये मानदेय दिलाने, सेवानिवृत्ति का लाभ देने आदि मांगें शामिल हैं।
प्रदेश महासचिव कलावती देवी, सदर प्रखंड अध्यक्ष प्रमिला देवी सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव ने उनसे मानदेय दुगना करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद आज तक इस विषय पर कोई काम नहीं हुआ। कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं का आर्थिक शोषण एवं दोहन कर रही है। इस महंगाई में मानदेय के रूप में 4500 रुपये मिलता है। उससे घर-परिवार का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका अपने लंबित मांगों के समर्थन में सरकार से इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। इस मौके पर राधा देवी, आशा देवी, शोभा देवी, शारदा देवी, मंजू सिंह, रीना देवी, हिंदू देवी, माधुरी कुमारी आदि उपस्थित थीं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…