परवेज अख्तर/सिवान: अनुमंडल पदाधिकारी के कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने किया. बैठक में प्रेम सौहार्द भाईचारा का पर्व होली तथा आस्था का पर्व शबे बरात को प्रेम और भाईचारा मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. सभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम अनुमंडल शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया पूरा सहयोग करने का अपील किया. उन्होंने आगे हमें बहुत ही संजीदगी प्रेम, भाईचारा के साथ शबे बरात और होली को मनाना है. सभा अध्यक्ष ने होलिका दहन के कार्यकर्ताओं से भी सहयोग करने का आग्रह किया. विदित हो की डीजे का भी प्रयोग प्रतिबंधित तथा शोभायात्रा में जानवरों को शामिल नहीं किया जाएगा. होलिका दहन के शोभायात्रा के दौरान अबीर का प्रयोग समझ बूझ कर किया जाना चाहिए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी आदेश का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को ध्वनि प्रसारक यंत्र का प्रयोग करना है वह कृपया आवेदन देकर इसकी अनुमति प्राप्त कर लें. अध्यक्ष महोदय ने बताया की यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही साथ अभिभावकों से निवेदन किया गया की नाबालिक बच्चों को वाहन न यदि कोई बिना लाइसेंस और हेलमेट के पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शबे बरात के अवसर पर लोग कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन कब्रिस्तानो को चिन्हित किया गया. पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र पांडे ने शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया की असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और वैसे स्थिति में पुलिस को इसकी सूचना दें. शोभा यात्रा निकालने वालों से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्वयंसेवकों के लिए पहचान पत्र बना ले और उपद्रवी तत्वों से बचने का प्रयास करें.
थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने नगर के सारे संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी व्यवस्था के बारे में बताया. श्री पंडित ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी सारे संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, वरीय अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह जीसू, मुमताज अहमद, फजल अली,राजेंद्र गुप्ता, आमिर नसीम, उमेर फरीद, बबलू साह, अली अकबर, दयानंद जी, मुन्ना प्रधान, राजन कुमार, देवेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश जी, अभय जी, संजय सोनी, सैयद माज अर्फी, मलिह अहमद खान, , सलीम सिद्दीकी, शंकर प्रसाद, मोहम्मद कलीम, बबलू साह, प्रोफेसर असरार अहमद, श्रीनिवास यादव, सलीम सिद्दीकी, आफाक अहमद, मथुरा पंडित, मोहम्मद इजहार उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…