✍️परवेज अख्तर/सिवान:
शहर के दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरुल हक की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कालेज के संस्थापक सह बिहार विधान सभा के अध्यक्ष सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव व विधान पार्षद विरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के नामचीन साहित्यकार, कवि, शायर, विश्लेषक, शिक्षाविद्, विद्वानों व वक्ताओं ने मौलाना साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। पहले सत्र में ही कौमी एकता के प्रतीक मौलाना मजहरुल हक और आज का राष्ट्रीय परिवेश विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कवि सह मुशायरा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्राचार्य सुभाष चंद्र यादव ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम में जाने माने लेखक, विचारक, विश्लेषक एवं चिंतक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागााध्यक्ष प्रो. चौथी राम यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय के डा. लक्ष्मण यादव, जयंत कुमार जिज्ञाशु, वाराणसी की डा. इंदू, इलाहाबाद के डा. आरपी यादव, लालबाबू यादव, डा. महमूद हसन अंसारी, डा. हारुन शैलेंद्र, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…