मनोरम दृश्य व वातावरण के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में लगा है फव्वारा
परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में मनोरम दृश्य व वातावरण दिखे, इसके लिए मुख्य द्वार पर फव्वारा लगाया गया था, लेकिन यह फव्वारा कई महीनों से बंद पड़ है। बावजूद विभागीय अफसर इसे चालू करने के प्रति पूरी तरह उदासीन है। इस फव्वारे के प्रति उदासीनता इस कदर है कि यह महीने में शायद ही एक या दो बार चालू होता हो। हालांकि जब जंक्शन पर वरीय अधिकारी निरीक्षण को आते हैं तो इस फव्वारे को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी किसी तरह से ठीक कर अपनी जान बचाने का काम करते हैं।
जैसे ही अधिकारियों की रवानगी होती है, तो यह फव्वारा बंद कर दिया जाता है। जो कि शोभा की वस्तु बनने का काम करता है। एक तरह से यह फव्वारा जंक्शन के सौंदर्यीकरण के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों को खुश करने के लिए लगाया गया है। बता दें कि सिवान जंक्शन रेलवे के ‘ए’ श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है। इस कारण सौंदर्यीकरण के नाम पर रेलवे ने लाखों रुपये यहां खर्च किए हैं, लेकिन फव्वारे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी गई। बता दें कि जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का फव्वारा कई दिनों से बंद है। बंद होने के बाद इसके गड्डे का पानी साफ नहीं किया गया। इस कारण इसमें एकत्रित पानी गंदा हो गया। अब उस पानी से बदबू आ रही है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…