परवेज अख्तर/सिवान: चोरों द्वारा आठ किलोमीटर बिजली तार की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है.मामले में कनीय विद्युत अभियंता पचरूखी राजीव रंजन ने जीबी नगर थाना व सराय ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.उन्होंने आवेदन में बताया कि 18 दिसंबर की रात शंभोपुर चिमनी के पास डीपी से लेकर उखई शंभोपुर बार्डर तक एजी दो फीडर 11 केवी लाईन (हाईटेंशन टावर सिवान-मशरख टावर नंबर 007) तक लगभग 30 पोल का तार चोरों द्वारा काट लिया गया है. मंगलवार को लाईनमैन सुशील कुमार द्वारा सूचना देने पर स्थल का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण में चोरी की घटना सही पाई गई.साथ ही चोरों द्वारा बुधुछपरा चिमनी के पास लगे 16 केवीए, डीटी को भी क्षतिग्रस्त कर क्वायल भी चुरा लिया गया है. इस चोरी की घटना से विद्युत कंपनी को लगभग एक लाख 63 हजार 170 रुपये राजस्व की क्षति हुई है.वहीं दूसरी ओर निजामपुर पानी प्लांट से लेकर बड़कागांव तक 11 केवी सिसवा फिडर से टैपिंग कर फीडर का लगभग 33 पोल का 4 किलोमीटर तक तार चोरों द्वारा काट लिया गया.इस चोरी की घटना से भी विद्युत कंपनी को लगभग एक लाख 23 हजार 484 रुपये राजस्व की क्षति हुई है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…