सिवान: दूसरे प्रदेशों से आने वाले हजारों लोगों की नहीं हो रही कोविड-19 जांच

  • गनीमत रही कि जांच के दौरान किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है और न ही इनदिनों जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज है
  • रेलवे स्टेशन व यूपी-बिहार चेकपोस्ट पर जांच की व्यवस्था नहीं
  • गुरुवार को जिले में कुल 3122 लोगों का कोरोना जांच की गयी है
  • 03 हजार 122 लोगों की गुरुवार को जांच की गयी
  • 07 हजार 980 लोगों की जांच की जानी है प्रतिदिन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में रेलवे जंक्शन और यूपी से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर कोविड-19 जांच नहीं की जा रही है। जबकि त्योहार को लेकर हर रोज हजारों लोग दूसरे प्रदेश से गांव-घर लौट रहे हैं। लिहाजा कोरोना के तीसरे वेव को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। कब जिले में कोरोना पांव पसार देखा इसकी कोई गारंटी नहीं है। इधर स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में कोरोना की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में कुल 3122 लोगों की जांच की गयी। गनीमत रही कि जांच के दौरान किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है और न ही इन दिनों जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज है। बताया गया कि एंटीजन कीट से कुल 2027, ट्रूनेट मशीन से कुल 73 जबकि आरटीपीसीआर मशीन से कुल 1012 लोगों का सैंपल लिया गया। बताया जाता है कि जिले में कोरोना जांच को लेकर विभाग की ओर से एक टारगेट निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार जिले में इनदिनों प्रतिदिन 07 हजार 980 लोगों की जांच की जानी है। लक्ष्य के विरूद्ध गुरुवार को कुल करीब 39 फीसदी यानी 03 हजार 122 लोगों की जांच की गयी थी।

21 सेंटरों पर की जा रही है जांच

मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 21 सेंटरों पर कोरोना की जांच की रही है। इनमें आंदर, बसंतपुर, बड़हरिया, गुठनी, गोरेयाकोठी, नौतन, सिसवन, हुसैनगंज, हसनपुरा, मैरवा, दरौली, दरौंदा, रधुनाथपुर, पीएचसी महाराजगंज, एसडीएच महाराजगंज, सदर ब्लाक, भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज, पचरूखी, जीरादेई व सदर अस्पताल शामिल हैं।

दूसरे प्रदेशों से हजारों यात्रियों का प्रतिदिन जिले में हो रहा है प्रवेश

पर्व को देखते हुए दूसरे प्रदेशों से आने वाले हजारों यात्रियों का प्रवेश जिले में प्रतिदिन हो रहा है। ट्रेनों के अलावा बसों से भी यात्री जिले की सीमा में पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके अभी इन सेंटरों पर जांच की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। बताया जाता है कि जांच सेंटरों पर अधिकतर ऐसे लोग पहुंच रहे हैं जिन्हें कोविड सर्टिफिकेट की आवश्यकता है या फिर जिनमें कोविड संबंधित लक्षण होने की संभावना दिखती है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024