परवेज अख्तर/सिवान: तत्काल टिकट करने आए दो यात्रियों को टिकट दलालों ने पिटायी कर दी. जिसके बाद कुछ देर के लिए पीआरएस काउंटर पर अफरा-तफरी मच गई. बताते चले कि जंनक्शन पर यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जीआरपी व आरपीएफ की तैनाती की गई है. वहीं 24 घंटे जवान मौजूद रहते है इसके बावजूद भी टिकट दलाल सक्रिय है और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के बावजूद भी यात्रियों की पिटाई कर देते हैं यह कहि न कही सुरक्षा में चूक है. शनिवार की रात्रि गोपालगंज जिले के परसा गांव के दो युवक मो. नरैन के पुत्र वलियुल्लाह और ऐनुदिन के पुत्र इसतियाक अहमद छपरा से नागपुर के लिए तत्काल टिकट के लिए लगे थे और वे एक नंबर पर थे. जिसके टोकन भी उनके पास था. लेकिन जब टिकट निकालने का समय आया तो तीन की संख्या में टिकट दलाल पहुंचे और आगे लगने लगे.
जिसका विरोध लाइन में लगे लोगों ने किया तो दोनों यात्रि के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब यात्रियों ने तीनों दलालों की वीडियो बनाने की बात कहने लगे तो दलालों ने बाहर निकलने की धमकी देते हुए चले गए और पुनः मारपीट करने के लिए तकरीबन घंटों दोनों यात्रियों का इंतजार करते रहे. बताते चले कि सीवान जंनक्शन स्थित टिकट काउंटर पर ओरतिदिन दलालों का बोलबाला रहता है. यही नहीं दलाल निःधड़क गेट पर खड़े होकर टिकट बेचते नजर आते है. यह यात्रियों के सात मारपीट कोई पहली बार नहीं बल्कि कई बार हुई है और यात्रि पीटा कर चले जाते है और दलालों के बोलबाला बना रहता है. इस मामले में पीड़ित दोनों यात्री ने जीआरपी पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुधरी कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…