परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महादेवा ओपी एवं नौतन थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में दो महिला की मौत हो गई। मृतका महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अंशु कुमारी उर्फ जुली एवं नौतन थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी बेबी कुमारी थी। महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती का है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा निवासी अतुल कुमार ने आवेदन में बताया है कि मैंने अपनी बहन अंशु कुमारी की शादी नई बस्ती निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव के साथ 12 दिसंबर 2021 को की थी। जहां अनुप, विजय प्रसाद श्रीवास्तव, पूनम देवी, रौली देवी, सभी ने मेरी बहन पर दहेज में कार के लिए दबाव देने लेगे।
बुधवार की शाम अनुप कुमार श्रीवास्तव ने मेरे मोबाइल पर फोन किया कि अंशु की मौत हो गई। बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। दहेज के लिए मेरी बहन की हत्या हुई है। दूसरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का है। जहां मैरवा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी आदित्य कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि मेरी बहन बेबी कुमारी की शादी सिमरिया गांव निवासी सुरेंद्र राय के साथ जून 2018 में हुई थी। बहन के पति एवं घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि मेरी बहन की हत्या कर उसके शव को जला दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…