परवेज अख्तर/सिवान: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम नई दिल्ली के अवर सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों व नगर निकायों में संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानों की जांच की गई। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी निरीक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों में संधारित पंजियो, अभिलेखों की गहनतापूर्वक जांच की गई। साथ ही भंडार पंजी के अनुसार दुकान में भंडारित खाद्यान का मिलान किया गया, जो सही पाया गया। इस दाैरान गेहूं व चावल की गुणवत्ता की भी जांच की गई। साथ ही साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के चयनित लाभुकों से भी पूछताछ की गई।
छह जनवितरण प्रणाली की दुकानों की हुई जांच :
जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 में रमेश प्रसाद, वार्ड संख्या तीन में बुधदेव चौधरी, जीरादेई प्रखंड अंतर्गत जीरादेई पंचायत में हरेंद्र मांझी, तितरा पंचायत में गणेश प्रसाद तथा सिसवन प्रखंड के नयागांव पंचायत में विरेंद्र भारती के दुकानों की जांच की गई। जन वितरण प्रणाली दुकानों में संचालित याेजनाओं एवं पंचायत/वार्ड स्तर पर गठित सतर्कता सह निगरानी समिति के सदस्यों का नाम व उनका मोबाइल नंबर प्रदर्शित रहने सहित दुकान में लगे सूचना पट्ट एवं मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट का भी अवलोकन किया गया। विभागीय प्रावधान के अनुरुप सूचना पट्ट एवं मूल्य सह भंडार प्रदर्शन पट्ट प्रदर्शित रहन और उसमें वांछित सूचना अंकित रहने तथा लाभुकों के बीच विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शित फ्लैक्स/बैनर को देखकर निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।
बातचीत क क्रम में लाभुकों ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुरुप इस माह में दिसंबर 2022 का पीएचएच योजना में प्रत्येक सदस्य को एक किलोग्राम गेहूं व चार किलोग्राम चावल फ्री में प्राप्त हुआ है। वहीं अंत्योदय योजना क लाभुकों को प्रति परिवार सात किलोग्राम गेहूं व 28 किलोग्राम चावल निशुल्क प्राप्त हुआ है। जांच के दाैरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेंद्र कुमार, भारतीय खाद्य निगम हाजीपुर के एरिया मैनेजर अर्जुन कुमार, जीरादेई के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन कुमार पांडेय, हसनपुरा के बीएसओ सहित अन्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…