परवेज़ अख्तर/सिवान:- बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा पटना दानापुर के शेरपुर इंदर सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में आयोजित आठवीं बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में सीवान की बेटियों ने लगातार छठवीं बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।इस प्रतियोगीता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सिवान की अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबु यादव को मिला। विदित हो कि यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इंदर सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज शेरपुर पटना में आयोजित था ।सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि, सिवान जिले की टीम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित थी ।इन खिलाड़ियों को 15 दिवसीय प्रशिक्षण देने के उपरांत टीम को राज्य प्रतियोगिता में भेजा गया था ।एक ओर जहां सिवान सिनियर हैंडबॉल टीम की कप्तान अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी राधा कुमारी का अनुभव काम आया,वहीं दूसरी ओर खुशबू कुमारी, रागिनी कुमारी और खुशबू कुमारी सीनियर का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्राप्त अपनी क्षमता को इस चैंपियनशिप में दिखाने का मौका प्राप्त हुआ।पाठक ने बताया कि रागिनी कुमारी,चंदा कुमारी ,गोलकीपर सुमन कुमारी ,रूबी कुमारी ,गायत्री कुमारी ,जुगनू कुमारी एवं निकी कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इस चैंपियनशिप में सिवान की बेटियों ने सेमीफाइनल में जहां नवादा को 12-04 से हराया वही फाइनल में अपनी चिर परिचित प्रतिद्वंदी बेगूसराय की टीम को 28-18 के स्कोर से हराते हुए छठवीं बार विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। इनके विजेता बनने पर सिवान जिले के खेल प्रेमियों एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई , सिवान जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने कहा की खिलाड़ियों के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। जिला सचिव संजय पाठक ने बताया कि इसी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का चयन किया गया है जो दिसंबर के अन्तिम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सिनियर महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेगी ।चयनीत बिहार टीम का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर हिमेश्वर खेल मैदान लक्ष्मीपुर,मैरवा में आयोजित कर बिहार टीम को धारदार एवं सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।टीम के विजेता बनने पर अध्यक्ष इष्ट देव तिवारी,जिला हैंडबॉल संघ के मुख्य संरक्षक आई एम ए के सचिव डॉ शरत चौधरी,अध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा,रनिलक्ष्मीबई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,संरक्षक डॉ कौशल किशोर,डॉ वसिमुल हक,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी,रंजीत कुमार,सुनील कुमार दुबे,मनीब अंसारी,काशीनाथ मिश्रा,विकास दिक्षित,अखिलेश दिक्षित,रमेश कुमार सिंह,राजीव रंजन कुमार,गंगा सिंह,राघव सिंह,अफरोजा अंसारी,तनवीर अहमद,शारीक अहमद सहित कई अन्य लोगों ने खिलाडियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी है ।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…