परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य हैंडबाल संघ द्वारा जून के अंत में आयोजित राज्य जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली सिवान हैंडबाॅल टीम का चयन बुधवार को किया गया। राष्ट्रीय रेफरी एवं अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी राधा कुमारी, राष्ट्रीय सीनियर खिलाड़ी विवेक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमार ठाकुर की उपस्थिति में एवं उनके परामर्श से खिलाड़ियो का चयन टीम में किया गया। सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि चयन शिविर हिमेश्वर खेल विकास केंद्र लक्ष्मीपुर में आयोजित किया गया। इसमें कुल 25 जूनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिवसीय चयन शिविर 16 से 19 मई तक चला। इसमें खिलाड़ियों की बारीकी से ट्रॉयल लिया गया। चयन शिविर में खिलाड़ियों का दौड़, शटल रनिंग, पुशअप, सिटअप, ब्रेथ टेस्ट, बाॅल शूटिंग, बाॅल ड्रिबलिंग एवं मैच टेस्ट लिया गया।इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाली 12 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। चयनित टीम की घोषणा सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी ने किया। टीम में सुमन कुमारी (गोलकीपर), गायत्री कुमारी (कप्तान), निशा कुमारी, जुगनू कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी, निभा कुमारी, अनिशा कुमारी, चंपा कुमारी शामिल हैं, जबकि सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रूबी कुमारी एवं सोनाली कुमारी को शामिल किया गया है। संजय पाठक ने बताया कि इन चयनित खिलाड़ियों के 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाएगा। संजय पाठक ने बताया कि इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के लिए कई मेडल जीत चुके हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…