परवेज अख्तर/सिवान : हाॅकी बिहार की टीम में सिवान की तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तीनों खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी हैं। हॉकी इंडिया द्वारा हरियाणा के हिसार में आयोजित 9 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा की गई है। ये तीनों खिलाड़ी हाॅकी बिहार द्वारा घोषित 18 सदस्यीय टीम की हिस्सा बनी हैं। इसको लेकर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इसकी जानकारी हाॅकी सिवान की सचिव संगीता देवी ने दी। संगीता देवी ने बताया कि चयनित तीनों खिलाड़ी बिहार टीम के साथ पटना से हिसार के लिए रवाना हो गई है। हाॅकी सिवान के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि जीरादेई प्रखंड के ग्राम नरेंद्रपुर निवासी सुरेंद्र राम की बेटी रूबी कुमारी एवं मैरवा प्रखंड के कबीरपुर निवासी संजय सिंह की दो पुत्रियां क्रमश: सोनाली कुमारी एवं पायल कुमारी का चयन हुआ है। चयनित तीनों खिलाड़ी डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा सिवान की छात्राएं हैं। संजय पाठक ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन रघुनाथपुर के पंजवार गांव में मार्च 19 में आयोजित राज्य चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। इस चैंपियनशिप में सिवान की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि रूबी कुमारी एवं सोनाली वर्ष 2018 में भी हॉकी बिहार टीम में शामिल होकर बिहार के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है। इनका प्रदर्शन बेहतर रहा था।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…