छितौली बाजार में दो दुकानों से छह लाख की चोरी

0
robbery

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली बाजार में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चाचा-भतीजा के दो दुकान का शटर काट कर 6 लाख 35 हजार 500 रुपये की चोरी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह उस समय हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। इस चोरी की घटना को लोगों में रोष है। घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन सूचना के दस घंटे बाद भी पुलिस जब नहीं आई तो दुकानदार आक्रोशित हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली बाजार हुलास छपरा निवासी रामाआशीष तिवारी का बर्तन का दुकान तथा इनके भतीजा मनीष तिवारी का मनिहारी व जूता-चप्पल का दुकान है। ये दोनों अपनी शुक्रवार की शाम अपनी दुकानें बंद कर प्रत्येक दिन की भांति अपने घर चले गए। तभी चोरों ने उक्त घटना का अंजाम दिया। जब चाचा-भतीजा शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दोनों दुकान का ताला टूटा देख भौचक रह गए। घटना की सूचना पूरे बाजार में फैल गई। देखते ही देखते काफी संख्या में दुकानदार एकत्रित हो गए। जब दोनों दुकानदार अपने दुकान में प्रवेश किए तो गले में रखे पैसे की तलाशी की तो उनका कुछ कीमती सामान तथा नकद रुपये लेकर चले गए हैं। जिसमें भतीजा मनीष तिवारी के दुकान से 6 लाख रुपये नकद तथा बहुमूल्य सामान तथा चाचा की दुकान से 35500 रुपये नगद तथा बहुमूल्य सामान की चोरी गई। पीड़ित दुकानदार मनीष तिवारी ने बताया कि जहां तहां से जमीन खरीदने वाले वास्ते रुपये एकत्रित कर रखे हुए थे जिसे चोरों ने चुरा लिया। वहीं चाचा रामाशीष तिवारी ने बताया कि दुकान में बिक्री का रखा रुपये चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़ित दुकानदारों ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उधर बाजार वासियों का कहना है कि चोरी की सूचना के आवेदन देने के 10 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी रोष है। रात्रि गश्त छितौली बाजार वासियों का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा कभी-कभार ही रात्रि गश्त की जाती है। इस बाजार में पुलिस द्वारा आए दिन रात्रि गश्त नहीं की जाती। पुलिस की गाड़ी के आसपास में बैंक रहने के कारण ही दिखाई देती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali