छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर तमाम प्रयास किये जा रहें हैं। समुदाय स्तर पर लोगों को इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है। लोगों में जागरूकता फैलायी जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार को रोका जा सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्टर जारी कर कहा है, जिसमें कहा गया है कि धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस का खतरा अधिक है। धूम्रपान करने वालों पर कोरोना वायरस की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा है।
धूम्रपान करने वाले लोग अपने अंगुलियों से दूषित सिगरेट को अपने होठों तक ले जाते हैं। ऐसे में उनके मुंह के जरिए कोरोना का संक्रमण फैलने का सबसे बड़ा खतरा है। इसी तरह हुक्का पीने वालों में भी संक्रमण का बड़ा खतरा है। इसका कारण है कि हुक्के के पाइप को कई लोग मुंह में लेते हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के पाइप मुंह में लेने के बाद अन्य सभी लोगों के संक्रमित होने का खतरा होता है।
तंबाकू चबाने वालों पर भी है कोरोना वायरस का खतरा
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार तंबाकू चबाने वालों में मुख्य रूप से गैर संचारी रोग जैसे- कैंसर, फेफड़े की गंभीर बीमारी और मधुमेह का सबसे अधिक खतरा होता है। ऐसे में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद तंबाकू चबाने वालों में गंभीर श्वसन संक्रमण रोग होने का खतरा रहता है।
फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है धूम्रपान
धूम्रपान फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इससे इम्यूनिटी कमजोर होती है शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। धूम्रपान, ई-सिगरेट, धुआं रहित तंबाकू, पान मसाला और इस तरह के उत्पादों का उपयोग फेफड़ों के संक्रमण के जोखिम और गंभीरता को बढ़ा देते हैं।
कोरोना से बचाव में शरीरिक दूरी और मास्क जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 6 फीट की दूरी और मास्क का उपयोग बहुत ही जरूरी है। इसलिए मास्क का उपयोग अवश्य करें। एक दूसरे के बीच 6 फीट का शारीरिक दूरी भी अपनाएं। आपकी सुरक्षा पूरी तरह से आपके हाथों में है। इसलिए अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचे। अपने हाथ को साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह से धोएं।
कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों को हर समय पालन करें
कोविड-19 रूप व्यवहारों को हर समय पालन करें और अपने आसपास के लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाएं। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। कोविड-19 से स्वयं को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि हम सफाई से रहे, मास्क लगाएं और सभी से 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…