✍️परवेज अख्तर/सिवान: सरकार के निर्देश पर सहकारिता विभाग द्वारा गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई है। वहीं 20 दिन बीत जाने के बाद भी लक्ष्य के विरुद्ध गेहूं की खरीदारी नहीं हो पा रही है। जिला सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अबतक मात्र गोरेयाकोठी पैक्स में दो किसानों से मात्र 170 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हो सकी है। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से बाजार मूल्य का अधिक होना बताया जाता है। बता दें कि रबी विपणन मौसम 2022-23 में जिले में गेहूं की खरीदारी 20 अप्रैल से शुरू की गई है। इसके लिए सरकार द्वारा 2125 रुपये प्रति क्विंटल राशि निर्धारित की गई है। लेकिन बाजार में किसानों काे गेहूं की कीमत 2200 से 2300 रुपये क्विंटल मिल रहा है। ऐसे में किसान पैक्सों में गेहूं बिक्री में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
40 हजार 323 मिट्रिक टन खरीदारी का किया गया है लक्ष्य निर्धारित :
सरकार द्वारा जिले में गेहूं खरीदारी के लिए 40 हजार 323 मिट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी बीच जिले में गेहूं खरीदारी का हाल यह है कि सहकारिता विभाग की तमाम तेजी के बावजूद सिर्फ 17 समितियों ने ही गेहूं खरीदारी के लिए अपना प्रस्ताव दिया है। इनमें 16 पैक्स व एक व्यापार मंडल शामिल है। वहीं महज 14 किसानों ने ही गेहूं बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इनमें एक किसान ने व्यापार मंडल के लिए जबकि 13 किसानों ने पैक्स में अपना गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बीच चयनित 17 समितियों को सिवान को-आपरेटिव बैंक में गेहूं खरीदारी के लिए सीसी भी दे दी गई है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार :
गेहूं खरीदारी का काम ठप पड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से बाजार भाव का कम होना है।
निकेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सिवान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…