परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान जिले में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अमर शहीद जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों की याद में पुलिस केंद्र में एक शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने दीप प्रज्जवलित कर अमर शहीद स्मारक का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद अमर श्हीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को सलामी दिया. उन्होंने कहा कि जिले में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अमर श्हीद जवानों एवं पदाधिकारियों की याद में यह स्मारक बनाया गया है. पुलिस संस्मरण दिवस के दिन यहां पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक जितने पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुये है. उनके नामों को शहीद स्मारक के पास अंकित किया जायेगा.इस मौके पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, उपाधीक्षक रक्षित विपिन नारायण शर्मा, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, जीबी नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजु सिंह, पुलिस सार्जेंट रविंद्र पाल पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिद खान, सचिव चंद किशोर मिश्रा, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज कुमार, मंत्री मनोज कुमार राम, उपाध्यक्ष मुख्तार खान, उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष विनय मुरमुर, संयुक्त सचिव राजीव तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…