✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत शहर के टाउन हाल में शनिवार को उर्दू पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने एवं उनमें उर्दू पढ़ने व लिखने में रुचि एवं क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला उर्दू काेषांग से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक इंटर व स्नातक स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तीनों ही वर्ग में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक विभाग के सहायक निदेशक जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 2021 और 2022 सत्र के लिए कार्यक्रम का आयोजन जिला उर्दू कोषांग द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, वही दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।बताया कि भाषण प्रतियोगिता के 2001 के सत्र में मैट्रिक व समक्ष वर्ग समूह के प्रतिभागी तालीम की अहमियत पर अपनी बात रखेंगे। वहीं इंटर वर्ग समूह के प्रतिभागी उर्दू जुबान की अहमियत व स्नातक व संपर्क समूह के प्रतिभागी उर्दू गजल की लोकप्रियता भाषण देंगे। इसी प्रकार 2022 सत्र के लिए मैट्रिक वर्ग समूह के प्रतिभागी शराब सभी बुराइयों की जड़ है तो इंटर व समकक्ष वर्ग समूह के प्रतिभागी उर्दूू जुबान की अहमियत पर अपनी बात रखेंगे। जबकि स्नातक व समकक्ष वर्ग समूह के प्रतिभागी उर्दू गजल की लोकप्रियता व जल जीवन हरियाली विषय पर अपनी बात रखेंगे।
प्रत्येक वर्ग समूह से चयनित आठ-आठ प्रतिभागियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि :
प्रत्येक वर्ग समूह से चयनित आठ-आठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।मैट्रिक व समकक्ष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 4500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को 3500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्राओंं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं इंटर व समकक्ष समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 5500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को 4500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्राओंं को 3500 रुपये जबकि ग्रेजुएशन व समकक्ष वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 6500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को 5500 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार छात्र-छात्राओंं को 4500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…