गाँव की बिटिया सारिका की सफलता से पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल

0
Siwan

प्रवेज़ अख्तर/सीवान :गाँव की बिटिया की सफलता पुरे से पूरे गाँव को नाज है।गाँव की गली-गली में खुशियां हैं।घर के चूल्हा-चौका की दुनिया से निकलकर पहली बार इस गाँव की कोई लड़की इस मंजिल तक पहुँची है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर पंचायत के सोनापिपर गाँव की सारिका कुमारी की।सारिका ने बिहार पुलिस के परीक्षा में पास कर गाँव की लड़कियों के बीच एक मिसाल पेश की है।ग्रामीण निपु कुमार,नागमणी सिंह,मुन्ना शर्मा,विजेंद्र सिंह इत्यादि ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले यहां कि लड़कियों का कार्य क्षेत्र घर के अंदर तक ही सीमित था। मगर सारिका की सफलता ने गाँव की अन्य लड़कियों के लिए जॉब के अन्य दरवाजे खोल दिए हैं।वाकई सारिका अपनी इस सफलता के बाद गाँव की लड़कियों के लिए प्रेरणा की श्रोत बन गईं हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

Siwan

सारिका ने बताया कि पहले ईबीसी जाती की लड़कियों का नौकरी करना अच्छा नहीं माना जाता था।सारिका अपनी इस सफलता का श्रेय माता लखपति देवी, पिता रामबचन महतो ,चाचा हरिचरण महतो, चाची देवांती देवी,भैया उपेन्द्र महतो,सुनील कुमार और भाभी संगीता देवी को देती हैं।