बिहार की महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे के बाद फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने इस्तीफे के अगले दिन ही कैमूर जिले के अधौरा में किसान सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार में भ्रष्ट्राचार का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि जब वे किसानों की समस्या उठाते हैं तो कुछ लोगों को बुरा लग जाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो वे सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएंगे।
किसान सभा में सोमवार को आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा, ‘जब मैं किसानों की समस्या उठाता हूं और भ्रष्टाचार का विरोध करता हूं तो कुछ लोगों को बुरा लगता है। सत्ता में बैठे लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है। कर्मचारी और अधिकारी मालिक बन बैठे हैं। अभी मैंने इस्तीफा दिया है। सरकार हम लोगों की है। जरूरत पड़ी तो सड़क से सदन तक आवाज उठाउंगा।’
पौने दो महीने पुरानी महागठबंधन सरकार में सुधाकर सिंह आरजेडी कोटे से मंत्री रहे। उन्हें कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई। मगर कार्यभार संभालने के बाद से ही सुधाकर सिंह अपने बगावती तेवर को लेकर चर्चा में आ गए। सबसे पहले उन्होंने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उन्हें चोर तक बता दिया। इसके बाद अपनी ही सरकार को घेरने में लग गए।
रविवार को उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सीएम नीतीश कुमार को उनका इस्तीफा भेजा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे मंजूर करते हुए कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग का प्रभार सौंप दिया। साथ ही राज्यपाल फागू चौहान को इसकी अनुशंसा भेज दी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…