छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से पिछ्ले दो दिन पहले अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बी आर 01 ईएक्स 0765 गोपालगंज जिले के थावे से बरामद हुई।मामले में गोपालगंज पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी और एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी की तों टोटल 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया वही उनके पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल,चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। वही मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है। मामला है कि सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजा पट्टी रेलवे ढाला से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी।
मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के हैं मामले में थाना पुलिस की गठित टीम ने टोह लगाकर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करतें हुए छीनी गई स्वीफट डिजायर कार बरामद कर ली गई। छीनी गई कार से पटना से गोरखपुर जा रहें किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास स्विफ्ट डिजायर कार छीन ली और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करतें हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…