बड़ी खबर

तबलीगी जमात में हिस्सेदारी की आशंका, को लेकर जिले के दर्जनों मोबाइल नंबर जांच एजेंसियों के रडार पर

परवेज अख्तर/सीवान :- दिल्ली में तबलीगी जमात में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। जमात में शामिल होने और वहां से दूसरे प्रदेशों में जाने और उनसे संपर्क में आए व्यक्तियों के सीवान में भी आने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर जमात के आसपास प्रयोग किए गए मोबाइलों की जांच एजेंसियां कर रही हैं तथा डाटा एकत्र कर रही है। जहां जांच एजेंसियों के निशाने पर जिले के दर्जनों मोबाइल नंबर है जिनका प्रयोग उस क्षेत्र में किए जाने की संभावना है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा लेकिन एजेंसीयां गुपचुप तरीके से उन मोबाइल नंबरों को इकट्ठा कर चुकी है जिनके आधार पर उनका डाटा निकाल कर उनकी जांच तथा फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है देशभर में लॉक डाउन लागू होने के बाद लोगों के सख्त हिदायत दी गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का पुरजोर समर्थन होना चाहिए घरों से बाहर निकलना सख्त मना है भीड़-भाड़ जैसे शादी ब्याह, धार्मिक आयोजनों, को लेकर भी सरकारी एडवाइजरी जारी है ताकि जानलेवा वायरस विस्तृत ना हो चिकित्सक और पुलिसकर्मी जान दांव पर लगा सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए लोगों की सुरक्षा तय करने में जुटे हुए हैं ताकि किसी प्रकार से कोई भी चूक ना हो ऐसे हालात में दिल्ली प्रदेश स्थित निजामुद्दीन मे तबलीगी जमात के दौरान शिरकत फरमाने वाले हजारों लोग बड़ी मुसीबत की वजह बनते नजर आ रहे हैं । यहां से निकल कर विभिन्न राज्यों में पहुंचने वाले लोग स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रवासियों के लिए भी चिंता की वजह बने हुए हैं । जिसमें सीवान का भी नाम शामिल होने की संभावना है मतलब यह की जिले के विभिन्न इलाकों से दर्जनों ऐसे लोग प्रकाश में आ सकते हैं जिन्होंने दिल्ली निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में उपस्थिति दर्ज कराई हो और फिर उनका आगमन सिवान के उन इलाकों में हुआ हो जहां उनके निवास स्थान है हालांकि जरूरी नहीं कि वह अपने निवास स्थान पहुंचे ही हो लेकिन यह साफ है कि दिल्ली में चिकित्सकीय दायरे में लिए गए जमात के लोगों के अलावा बचे कुचे लोग प्रशासनिक नजर से दूर हैं और वह कहीं ना कहीं के लिए रवाना हो चुके हैं । तथा किसी न किसी जगह मौजुद है जिले में ऐसी चर्चा जोरों पर है कि सीवान शहर, बड़हरिया, हुसैनगंज, मैरवा, महाराजगंज, तथा पचरुखी आदि प्रखंडों में स्थित लगभग दर्जनों गांव से दर्जनों लोगों को तबलीगी जमात के दौरान ट्रैक किए जाने की आशंका है । हालांकि उक्त मामले में अधिकारियों से बातचीत का प्रयास किया गया तो संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई खास अस्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई मतलब यूं कहें कि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है मगर ऐसी संभावना है कि अंदर ही अंदर छानबीन जारी है उन लोगों के तलाश में विभागीय अधिकारियों के लगे होने की आशंका बनी हुई है जो दिल्ली के उस जमात के आसपास हो या उसमें शामिल हो, या किसी भी तरीके से कोई ऐसा सुराग मिला हो जो कुछ लोगों की पुष्टि करता हो की उपरोक्त लोग जमात के दौरान दिल्ली में सक्रिय थे और उस इलाके में थे जहां हजारों लोग एक बिल्डिंग में जानलेवा वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जिम्मेदारियों के निर्वहन में सक्रिय थे। बरहाल संभावनाएं कहां तक सच होती हैं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन तब तक तमाम लोगों को सक्रिय रहने की जरूरत है यदि ऐसी कोई जानकारी होती है तो जिला प्रशासन को अवगत कराने की जरूरत है ताकि संबंधित व्यक्ति की स्वास्थ्य परीक्षण या जांच सुनिश्चित हो ।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024