✍️परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सकरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ को को ले यज्ञ संचालक राजकुमार उपाध्याय, यज्ञाध्यक्ष मनोज सिंह, सत्यप्रकाश उपाध्याय व अर्चना उपाध्याय के नेतृत्व में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से आरंभ होकर सकरा बाजार, बुद्धिछपरा, इलामदीपुर होते हुए नौरंगा गांव स्थित शिव मंदिर के समीप पहुंची जहां आचार्य पंडित रंजन द्विवेद्वी उर्फ पप्पू बाबा व मंदिर के पुजारी मनोरंजन उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से जल भरा गया। उसके बाद कलश यात्रा नौरंगा से अवध मोड़ होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां आचार्याें द्वारा पूजा अर्चना शुरू की गई। इस दौरान भक्ति गीत व जयकार से वातावरण गूंज उठा।
महायज्ञ को लेकर पूर्व सरपंच कृष्णकांत मिश्रा, संजय मिश्रा, अजय पांडेय, जीते सिंह व डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 19 अप्रैल को हवन पूजा के साथ की जाएगी। महायज्ञ में वाराणसी व वृंदावन से आई कथावाचक सुमन किशोरी प्रतिदिन शाम में प्रवचन किया जाएगा। इस मौके पर रामलीला व रासलीला का आयोजन किया जाएगा। आचार्य ने बताया कि महायज्ञ से सभी का कल्याण होता है, वातावरण शुद्ध होता है तथा भाइचारा बनी रहती है। इस मौके पर जवाहिर साह, हाकीम मंसूरी, प्रभुनाथ उपाध्याय, इम्तेयाज अहमद, आनंद मोहन सिंह, रिशु कुमार, उत्तम सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…