परवेज अख्तर/सिवान: तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पर लगी जाम को हटवाने के लिए दो गुटों के बाराती सोमवार की देर शाम जाम आपस में भिड़ गए. बारातियों में झड़प के दौरान दो बाराती का सिर फट गया. इसके बाद दूसरे गुट के बारातियों ने एक पक्ष के दो बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद तरवारा बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए. लोगों के समझाने पर जाने के बाद मामला शांत कराया गया. लोगों का कहना है कि तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत की गयी, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया गया. जिसको लेकर आए दिन लोगों के बीच नोकझोंक होती रहती है.
पुलिसकर्मियों के नहीं रहने से बारात में आए युवाओं द्वारा लगी भीषण जाम को हटवाने का काम कराया जाता है. इंदिरा चौक पर जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पुलिस कर्मियों को तैनात करने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा एसपी से भी शिकायत की गयी,लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया गया. पुलिसकर्मियों को तैनात करने की बात तो दूर चौक पर शादी विवाह के दिनों में भी किसी भी पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया जाता है. भीषण जाम लगने से सुदूर इलाकों से आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही समय से पहले बारात अपने ठिकानों पर नहीं पहुंच पाते है. इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत मिल रही है. जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…