परवेज अख्तर/सिवान: जी.बी. नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ दास को शुक्रवार की देर शाम शराब का सेवन कर रहे दो बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया और घटना को अंजाम देकर भागने लगे। तभी पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा प्राथमिकी करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार लोगों में पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी मेराज अंसारी तथा सराय ओपी के चांप निवासी संदीप साह शामिल है।बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित पचमुहा पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम मेराज अंसारी एवं संदीप साह शराब पी रहे थे। इस दौरान गश्त में निकले एएसआइ रामनाथ दास ने पुलिस जवानों के साथ दोनों को शराब पीते पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हमलोग ट्रैक्टर लेकर डोरीगंज बालू लाने जा रहे हैं।
जब पुलिस ने उनके ट्रैक्टर की जांच की तो उसमें दो बोतल शराब पाई गई। इसके बाद एएसआइ ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया तथा दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा थाना ला रहे थे। इस दौरान सकरा-तरवारा के बीच दोनों शराबियों ने पीछे से एएसआइ के सिर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और भागने का प्रयास करने लगे। तभी मौके पर गाड़ी में सवार जवानों ने दोनों काे पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद घायल एएसआइ को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। इस मामले में घायल एएसआइ के लिखित आवेदन के आधार पर गिरफ्तार दोनों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कर पुलिस अभिरक्षा से जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बालू की आड़ में शराब का धंधा करते हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…