पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को 10 सर्कुलर रोड पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह का राजद में स्वागत किया। महेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों सहित राजद का दामन थाम लिया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महेश्वर बाबू अनुभवी नेता हैं और उन्होंने लालूजी के नेतृत्व में भरोसा जताया है। तेजस्वी यादव ने फिर सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस सरकार में इतने अंर्तविरोध हैं कि इसका गिरना तय है। उन्होंने कहा कि सरकारी के मंत्री और विधायक ही तबादलों में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बिहार में न गरीबों की सुनवाई होती है और न ही बिना घूस दिए ब्लॉक और थाना से लेकर किसी सरकारी दफ्तर में कोई काम होता है। अफसरशाही बेलगाम है। बीते सालों में कई घोटाले हुए लेकिन किसी भ्रष्टाचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया कि जून में कोई तबादला बिना पैसे के नहीं हुआ। आरोप लगाया कि शिक्षा-स्वास्थ्य चौपट, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। इस मौके पर पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि लालूजी गरीब-गुरबों की आवाज हैं। उन्होंने कहा कि हमने तेजस्वी यादव को नेता माना है और यह बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…