✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के हकमा मेला के दौरान हुई हत्या कांड के नामजद अभियुक्त दीनदयालपुर गांव के किलापत मांझी के पुत्र चंद्रशेखर मांझी को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दीनदयालपुर से गिरफ्तार कर लिया।बतादें की हकमा मेला के दौरान रात्रि में मेला से ही अपहरण कर महेश राम के पुत्र उपेंद्र राम की हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने की नीयत से हकमा गांव स्थित चेमनी के पास पानी से भरा गढ़ा में फेंक दी गई थी।उक्त घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया था।वहीं मृतक के पिता महेश राम के बयान पर गांव के ही 7 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित चंद्रशेखर मांझी को गिरफ्तार किया गया है और शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है।जल्द हीं दर्ज कांड के सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।फिरार रहने की स्थिति में माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर 82 के बाद 83 की प्रक्रिया की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…