इराक से ताबूत में अस्थियां पहुंचते ही मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बिन टोली में इराक से राजू यादव की अस्थि अवशेष ताबूत में पहुंचते ही कोहराम मच गया। इसके पहले ही जिले के सभी आला अधिकारी यहां पहुंच गए थे। अस्थि अवशेष आने की सूचना पर मोहल्ले एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां एकत्रित थे। ताबूत को एक नजर देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। राजू यादव इराक के मोसुल में 2014 में आइएसआइएस के गोलियों के शिकार को मौत के मुंह में समा गए थे। उस समय मारे गए 39 लोगों में राजू यादव भी शामिल थे। 3 अप्रैल को मैंरवा मे इराक से 3 अस्थि अवशेष का ताबूत पहुंचा था। उसी समय से तितरा में भी राजू यादव की अस्थि अवशेष आने का इंतजार उसके घर व रिश्तेदार और गांव वालों को था। डीएनए टेस्ट के आधार पर पहचान होने के बाद मारे गए लोगों को उनके परिजनों तक पहुंचा दी गई थी, लेकिन तितरा के राजू यादव की अस्थि अवशेष की पहचान डीएनए टेस्ट के आधार पर करने में काफी विलंब हुआ। शुक्रवार को ही अस्थी अवशेष आने की सूचना थी। जिले के कई अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण दिनभर तितरा में जमे रहे,लेकिन देर शाम तक अस्थि अवशेष नहीं पहुंचा। फिर शनिवार को सभी वहां पहुंचे। एक नजर देखने के लिए सबकी आंखें बेचैन थी। वही मां रामवती देवी और छोटा भाई नीरज यादव दहाड़ मार कर रो रहे थे। चित्र सोना नदी के किनारे छोटे भाई नीरज यादव ने भाई का अंतिम संस्कार किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद व भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दी सांत्वना

राजू यादव का अस्थी अवशेष इराक से आने के बाद तितरा पहुंचे भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव शोकाकुल परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से 10 लाख राज्य सरकार से 5 लाख और श्रम मंत्रालय से एक लाख अनुग्रह राशि जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही सौंपी जाएगी। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पटेल नवाब अली, मो. कय्यूम भाजपा नेता व्यासदेव प्रसाद, विनोद तिवारी शोकाकूल परिवार से मिल शोक संवेदना व्यक्त की। उधर प्रभारी जिला पदाधिकारी विधु भूषण चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक नवीनचंद्र झा, एडीएम संदीप कुमार, बीडीओ शशि भूषण, अंचलाधिकारी सत्येंद्र चौधरी, मैरवा पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, डीसीएलआर रामबाबू बैठा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने अस्थि अवशेष के ताबूत पर पुष्पगुच्छ चढ़ा श्रद्धांजलि दी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]