छपरा: जिले के मांझी प्रखंड में सम्पन्न पंचायत चुनाव में हारे पंचायत समिति सदस्य पद व मुखिया के प्रत्याशियों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर जमकर हंगामा किया. निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड पदाधिकारी के विरोध में जम कर नारेबाजी की. प्रत्याशियों ने निर्वाचन पदाधिकारी पर मतगणना के दौरान धांधली एवं मनमानी करने का गम्भीर आरोप लगाया गया.मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. जिसकी मतगणना एक अक्टूबर को छपरा जेपी इंजीनियरिंग कालेज में कराया गया था. हारे प्रत्याशियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें मतगणना केंद्र पर बुलाया गया. हम लोग सुबह से बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे.
लेकिन हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई. आधी रात बीतने के बाद जब हमने अपने मतगणना की जानकारी ली तो बताया गया कि आप लोगों की मतगणना तो हो चुकी है और रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. जेपी के इंजीनियर कालेज में पुनःमतगणना की मांग किया तो प्रशासन के सहयोग से उन्हें खदेड़ दिया गया. प्रत्याशियों को मतगणना हॉल में बिना बुलाए मनमाने ढंग से मतगणना नियमानुसार नहीं है. निर्धारित प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से दुबारा मतगणना की मांग करते हैं.
हंगामा करने वालों में डुमरी, मरहां, कौरुधौरु, इनायतपुर , ताजपुर ,सोनबरसा आदि पंचायतों के बीडीसी,मुखिया के अलावा कई प्रत्याशी शामिल थे.इस सम्बंध में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि मतदान व मतगणना की पूरी प्रक्रिया आब्जर्वर व जिले के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई है.मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशियों को माइकिंग के द्वारा बुलाया गया है.लोग उपस्थित भी रहे.चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में गलत आरोप लगा रहे है.जिला जांच करा सकता है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…