बांका: जिले के नवादा सहायक थाना अंतर्गत जगदीशपुर-सन्हौला मार्ग पर बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने आठ साल के बच्चे को कुचल दिया. इस दौरान मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. घटना मध्य विद्यालय हरचंडी के पास की है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया.
मृत बच्चे की पहचान युवराज ओझा, पिता राजेश ओझा के रूप में हुई है, जो पूर्वी चंपारण के पिपरा थाना अंतर्गत दामोदरपुर बैरिया बजरिया गांव का निवासी था. बताया जा रहा है कि मृतक युवराज ओझा अपनी मां बेबी देवी के साथ बुधवार सुबह ही ननिहाल हरचंडी आया था. वह दोपहर करीब तीन बजे अपनी नानी सीता देवी के साथ हरचंडी गांव स्थित किराना दुकान से सामान खरीद कर लौट रहा था. इसी दौरान सन्हौला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद हरचंडी गांव के आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने जगदीशपुर-सन्हौला सड़क मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर नवादा थानाध्यक्ष दीपक पासवान और रजौन सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. सीओ ने मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले हर तरह की मदद का आश्वासन देने पर शाम करीब छह बजे ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.
पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया
सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि मृतक के परिजनों से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ आवेदन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उक्त ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…