परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम नरहन स्थित सरयू नदी तट पर चल रहे सात दिवसीय सीताराम महायज्ञ की पुर्णाहूति शुक्रवार को हो गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। अंतिम दिन पूजा अर्चना एवं परिक्रमा को ले अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान जय श्रीराम एवं जय हनुमान के जयकार से वातावरण गूंज उठा। यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञाध्यक्ष बसंती नंदन महाराज,आचार्य सौरभ कृष्ण शास्त्री, पं. राजेंद्र मिश्र, पं रवींद्र, पं. पंकज कुमार, आचार्य डॉ. केशव महाराज जुटे रहे। इस मौके पर सरपंच रवींद्र सिंह, बीडीसी कृष्ण कुमार राम, सुनील सिंह, हरदेश्वर सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सत्यदेव सिंह बाबा, ओमप्रकाश गिरि, फौजदार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजू सिंह, अच्छेलाल, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रामायण सिंह, सतीश कुमार सिंह, गुड्डू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
महायज्ञ की पूर्णाहुति में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
विज्ञापन