छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस बार कोरोना संकट को लेकर कुछ पाबंदिया लगायी गयी है, जिसका अनुपालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि सतर्कता और सावधानी हीं कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है। छठ घाटों पर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी पोस्टर जारी कर आमजनों से कोविड अनुरूप व्यवहारों को पालन करने का अनुरोध किया है। छठ घाटों के लिए घर से मास्क लगा कर निकलें। घाटों पर मास्क का प्रयोग अनवार्य है।
उचित दूरी और सावधानी है जरूरी, तभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पोस्टर के माध्यम से यह अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए एक जगह भीड़ नहीं लगाएं। गंगा तट पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। इससे एक-दूसरे व्यक्ति में फैलने की आशंका है। लापरवाही की स्थिति में नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। भीड़ नहीं लगेगी तो संक्रमण का खतरा भी कम होगा। इसलिए लोगों को दो गज की दूरी का पालन करना होगा। अर्घ्य देते समय भी दो गज की दूरी का पालन करना होगा।
स्वास्थ्य सेवा का भी इंतजाम
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि घाट पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष में एक-एक चिकित्सक आवश्यक दवा व एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त चंपानगर से लेकर सबौर के बीच श्रद्धालुओं के लिए चलंत एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सकों के साथ विशेष इंतजाम किया गया है।
घर में छठ मनाने की अपील
उधर दूसरी ओर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह लोगों से बाहर के बजाए घर में छठ मनाने को तैयार करें। डीएम ने कहा कि ऐसा करने से भीड़ नहीं होगी और कोरोना संक्रमण से बचाव भी होगा।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…