परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के बरपलिया गांव में मंगलवार की दोपहर बालाजी औद्योगिक शिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बालाजी शिक्षण संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मानव जीवन के मूलभूत सुविधाओं में जल का दूसरा स्थान है। पहला अतिआवश्यक वायु है। उसके साथ सामाजिक विकास के लिए शिक्षा और जीवन के हर क्षेत्रों में प्रबंधन की आवश्यकता है। डीजीपी ने नशा को समाज का कैंसर बताते हुए कहा कि इस महामारी को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। आज देश को बाहरी दुश्मनों से नहीं बल्कि भीतरी लोगों से खतरा है। आज लोग जाति, धर्म, संप्रदाय समेत बेकार की छोटी बातों पर लड़ रहे हैं। उनका कहना था कि अगर समाज विकास करता है तो वहां स्वतः सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। गोष्ठी को प्रख्यात समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. एसएन सुब्बाराव ने कहा कि जल को विभिन्न स्रोतों से संरक्षित करने की जरूरत है, जिससे समाज, देश एवं हमारी संस्कृति बची रहे। सुब्बाराव ने कहा कि वन को बेतहाशा काटा गया तो इससे भी कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। पर्यावरणविद दिल्ली ज्ञानेंद्र रावत ने कहा कि आज नदियों के जल प्रदूषित होने से जलीय जीवों पर संकट आ गया है। जल की समस्या से कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। नदियों को अगर समय से पूर्व प्रदूषण मुक्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…