पटना: बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद विस सचिवालय व सरकार परिसर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख लगाने जा रही है। लिहाजा बड़े स्तर पर CCTV कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। बता दें, विधानमंडल के पिछले सत्र में परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला था। सदन में भी इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। सीएम नीतीश के तल्ख तेवर के बाद डीजीपी व मुख्य सचिव भागे-भागे विस परिसर पहुंचे थे और जांच की थी। हालांकि आज तक पुलिस शराब की बोतल फेंकने वालों की पहचान नहीं कर सकी है।
बिहार में 25 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है। इसके पहले बेल्ट्रान की तरफ से विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर तैयारी की जा रही है। आज बेलट्रॉन के अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ विस परिसर का मुआयना किये हैं। बताया जाता है कि केवल विधान मंडल परिसर में 300 CCTV कैमरे लगाये जायेंगे।
इसके अलावे सरकार सचिवालय में भी हर जगह नजर रखने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार सचिवालय में 100 कैमरे लगाये जायेंगे। मुख्य सचिवालय, विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में CCTV कैमरे लगेंगे। इसको लेकर भी जगह को चिन्हित किया जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…