छपरा: सारण पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मकेर थाना के भाथा नोनिया टोली में शराब के सेवन से कई व्यक्ति बीमार हो गये है बीमार कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कुछ इलाजरत है। इस संदर्भ में मकेर थाना कांड संख्या-179 / 22, दिनाक 05.08.22, धारा-328 / 308/304/ 120 (बी) / 34 भा0द0वि0 एवं 37 (1) (2) बिहार उत्पाद मद्यनिषेध अधिनियम अंकित कर त्वरित अनुसंधान एवं छापामारी प्रारंभ किया गया। इस कांड मे त्वरित अनुसंधान एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल गठित किया गया, जिसका निरंतर अनुश्रवण पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा किया जा रहा है।
सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत भाथा नोनिया टोली में शराब पीने से संदिग्ध मृत्यु एवं बीमार होने के मामले में दर्ज कांड के मुख्य अभियुक्त एवं शराब आपूर्तिकर्ता रामानंद माँझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामानंद मॉझी अवैध शराब बेचने के मामले में कई बार जेल जा चूका है. इस कांड में पूर्व में 01 प्राथमिकी एवं 04 अप्राथमिकी अभियुक्त कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके पास से 96 लीटर देशी शराब बरामद किया जा चुका है। इस कांड में जप्त एवं बरामद देशी शराब का एफ०एस०एल० से जांच कराया जा रहा है।
परम्परागत एवं तकनीकि अनुसंधान से सप्लाई चैन नेटवर्क में शामिल शराब कारोबारियों की पहचान स्थापित कर कार्रवाई की जारी है। 03 अगस्त 2022 को मकेर थाना के भाथा नोनिया टोली में सावन के अवसर पर परम्परागत तरीके से बुधवारी पूजा दी गई थी। माथा नोनिया टोली के ग्रामीण रामानद माँझी एवं छूम कर अवैध तरीके से शराब बेचने वाले अन्य लोगों के यहाँ से शराब खरीदकर पीये थे जब शराब सेवन करने वाले लोगों की तबियत बिगडने लगी तो तब यह बात प्रकाश में आई । तदोपरात काड दर्ज कर गठित एस०आई०टी० द्वारा लगातार छापामारी गिरफ्तारी एवं बरामदगी की जा रही है तथा इस सप्लाई चैन से जुड़े सभी शराब कारोबारियों / संदिग्धों के सभी ठिकानों पर छापामारी एवं अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
पूर्व में गिरफ्तार 05 अभियुक्तों के अतिरिक्त निम्न गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:
1. रामानंद मांझी, पिता स्व० महादेव मांझी, सा० मठिया थाना भेल्दी, जिला- सारण।
2. धमेन्द्र राय, पिता- विजय राय, सा०-साधपुर, थाना-गरखा, जिला- सारण,
3. मोहन राय, पिता स्व० राज कुमार राय, सा० चकिया थाना मकेर, जिला सारण।
4. प्रकाश सिंह पिता रामसनेही सिंह, सा०-तितरा, थाना-परसा, जिला- सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त रामानंद मांझी का आपराधिक इतिहास :
101 मेल्द थाना कांड संख्या-155/17, दिनांक 04.10.17 धारा-188/272 / 273 भा०द०वि० एवं 30 / 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 102. भेल्दी थाना कांड संख्या-296 / 21 दिनाक 14.07.21. धारा-30 (ए) / 41( 1 ) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 03. भेल्दी थाना कांड संख्या-281/ 22, दिनांक 05.08.22 धारा-188 / 272 / 273 / 308 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बिहार, उत्पाद अधिनियम-2016
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
अंजनी कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में गठित एस०आई०टी० में शामिल सुश्री ज्योति कश्यप पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान ) सारण, पु०अ०नि० रामसेवक राउत, थानाध्यक्ष गरखा एवं पु०अ०नि० संतोष कुमार, थानाध्यक्ष भेल्दी थाना द्वारा अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…