पटना: नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन में बार बालाओं के साथ प्रखंड के अलग-अलग गांव में दो बार आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हो चुका है। आर्केस्ट्रा के दौरान तमंचा भी निकला और गोलियां भी चली है। इन दोनों घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुख्य अभियुक्त से लेकर अज्ञात लोग भी फरार हैं। पुलिस जल्द कार्रवाई करने की बात कर रही है।
प्रखंड क्षेत्र के हथियरी गांव में 17 मई की रात तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस दौरान खूब फायरिंग भी हुई और लोग जाम भी टकराए थे। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद 18 मई को पकरीबरावां थाने में एक को नामजद और 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने के बाद भी बुधवार तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जबकि मामला दर्ज होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है सूत्रों ने बताया कि आर्केस्ट्रा में शामिल कई लोग गांव से बाहर हैं।
वीडियो की हो रही जांच पुलिस को मिली अहम जानकारी
तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इस मामले में मंगलवार को मुकदमा होने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। आर्केस्ट्रा के साथ फायरिंग मामले को लेकर पुलिस काम कर रही है। वायरल वीडियो की सत्यता पुलिस जांच भी चल रही रही है। वीडियो से पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है।
चढिहरी गांव मामले में कोई सफलता नहीं
नाईट कर्फ्यू में 25 अप्रैल को भी थाना क्षेत्र के चढिहरी गांव में भी आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। इस मामले में सुबेलाल चौहान पर केस दर्ज किया गया था। इस घटना के तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन के नाम पर हर जगह धज्जियां उड़ रही है शादी समारोह में सीमित संख्या के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं।
नहीं बख्शे जायेंगे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले
लॉकडाउन में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम आयोजन करने को मामले को लेकर पुलिस भी काफी गंभीर है। डीएसपी मुकेश साहा ने कहा कि लॉकडाउन कानून का उल्लंघन करने वाले किसी को नहीं बख्शा जाएगा। इस मामले में पुलिस काम कर रही है। आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में शामिल जो भी लोग होंगे उनकी गिरफ्तारी हर हाल में सुनिश्चित होगी। पुलिस इस मामले पर गुप्त तरीके से काम कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…