✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
आंदर नगर पंचायत में मंगलवार की रात बदमाशों ने चुनावी रंजिश को लेकर मुख्य पार्षद प्रत्याशी के पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया है। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां घायल की स्थिति गंभीर हाेने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान आंदर निवासी पिंटू कुशवाहा के रूप में हुई है। गोली उसके बाएं पैर में लगी है।बताया जाता है कि घायल पिंटू कुशवाहा की मां आंदर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी है। सूचना के अनुसार मंगलवार की रात विरोधी पक्ष द्वारा भरटोलिया गांव में मतदाताओं को पायल एवं रुपये देकर अपने पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
जब पिंटू कुशवाहा द्वारा इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से पांच जोड़ी पायल, 1500 रुपये एवं एक मुख्य पार्षद प्रत्याशी पानमती देवी का कुछ बैलेट पेपर जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। समाचार प्रेषण पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…