परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले में असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं। मंगलवार को एसपी के आदेश पर जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 53 लोगों के नाम गुंडापंजी में दर्ज की गई है। इनमें 4 दंगाई, दो शराबी, एक जालसाज और 46 शराब कारोबारी हैं। इससे पहले जिले के 78 लोगों के नाम गुंडापंजी दर्ज की गई थे। अब इनकी संख्या 131 हो गई है। जिन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं उनमें मुफस्सिल थाना के मोहद्दीपुर निवासी जितेंद्र साह, कंधवारा निवासी विकास कुमार, खुर्माबाद के जितेंद्र चौहान, लखरांव के यादवलाल यादव, श्रीनगर के शहंशाह व लड्डू साह, भटवालिया के राजू राम, ओरमा के सुरेश भगत, गोपालपुर के जितेंद्र चौधरी, ओरमा के कृष्णा चौधरी, रघुहाता के रमेश साह, मौलना नगर के तमन्ना खां व सरावें के मीराकांत प्रसाद का नाम शामिल है। वहीं हुसैनगंज थाना के प्रतापपुर निवासी पंकज प्रताप सिंह, हुसैनगंज के प्रमोद सिंह, हबीबनगर के राजाराम यादव, रफीपुर के रामपुकार यादव, गोपालपुर के अशोक साह व राजेंद्र प्रसाद, हथौड़ा के अदनान मियां व धाताधोबी के जिशांन जावेद का नाम शामिल किया गया है। वहीं जीबीनगर थाने के तरवारा निवासी राजेश साह, पचरहाठा के राजदेव विंद, शाहगंज के विगू पासी, दिनदयालपुर के परशुराम चौधरी, उमेश चौधरी, जवाहीर चौधरी व छठू महतो, डिहियां के काशी विंद, मिश्रवलिया के हरेराम चौधरी व भरतपुरा के दवेंद्र महतो का नाम शामिल हैं। वहीं दरौंदा थाना के शेरपुर निवासी सोनू शर्मा, धनौती के नागेंद्र सिंह, धानाडीह के राजू सिंह, बगौरा के छोटेलाल पासी व भगवान चौधरी बालबंगरा के राजेश चौधरी व तूफानी चौधरी, रगड़गंज के मुन्ना चौधरी व लक्ष्मण चौधरी और ढेबर के नागेंद्र राम का नाम शामिल है। नौतन थाना के अंगौता निवासी आस मोहम्मद व सुनील मांझी, कीलपुर के चंदन गुप्ता व हृद्या सिंह, पचलखी के सिकराम राम व राजेश मांझी कुरमौता के जलिल मियां, तिलमापुर के अमन यादव, मठिया के सद्दाम अंसारी, मकरियार के मंटू यादव, सिसवां के उपेंद्र यादव व बलवां के विनोद सिंह का नाम भी शामिल है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
पुलिस के गुंडा पंजी में 53 लोगों के नाम शामिल
विज्ञापन