परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन के प्लेटफॉर्म का और विस्तार करने व करछुई में नया फूट ओवर ब्रिज के लिए उसका शिलान्यास 14 फरवरी को सांसद ओम प्रकाश यादव करेंगे। इसके लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंच बनाने की तैयारी चल रही है मंच का काम आधे से ज्यादा पूरा कर लिया गया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म का विस्तार व करछुई में नया फूट ओवर ब्रिज बना रहा है। जिसका सांसद ओम प्रकाश यादव शिलान्यास करेंगे। इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर मंच बन रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन की लंबाई के साथ अन्य सुविधा का विस्तार होगा। बता दें कि दस जनवरी को जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने मंच से रेलवे के अधिकारियों ने दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म की लंबाई के विस्तार की जानकारी दी थी, ताकि 26 कोच वाली ट्रेन इन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हो सके। साथ ही वाशिंग प्वाइंट का भी निर्माण की घोषणा कि गई थी। लेकिन इन सब के बावजूद जंक्शन पर अक्सर यात्रियों को रेलवे से मिलने वाली सुविधाओं से दूर रखा जाता है। जबकि आय की दृष्टिकोण से सिवान जंक्शन छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर सबसे ज्यादा आमदनी वाला जंक्शन है। यहां से हजारों यात्री रोजाना विभिन्न स्टेशनों के लिए यात्रा करते हैं। जंक्शन पर आज तक प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए कोई विशेष प्रतीक्षालय नहीं बनाया गया। इतना ही नहीं करोड़ों रुपये की लागत से जंक्शन के एक नंबर पर बनाए गए एस्क्लेटर विभिन्न कारण से बंद रहता है। जिस कारण यह सिर्फ सफेद हाथी बनकर रह गई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…