सीवान के चप्पे चप्पे में आन-बान व शान से फहराया गया तिरंगा

  • सरकार की गिनाई गई उपलब्धियां,योजनाओं की दी गई जानकारी
  • प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त द्वारा परेड का किया निरीक्षण

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में वंदे मातरम की गूंज के साथ 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा झंडे को गुरुवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में फहराया गया और उसे सलामी दी गई। ध्वजारोहण का मुख्य आयोजन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ,जहां प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण का कार्य किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में नारी शक्ति का दबदबा रहा। परेड से लेकर दर्शक दीर्घा में भी आधी आबादी के कदमताल को लोगों ने सराहा। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर उसका मान बढ़ाया। इस दौरान विभिन्न प्लाटूनों द्वारा परेड की सलामी दी गई।

सरकार की गिनाई उपलब्धियां, योजनाओं की दी जानकारी :

ध्वजारोहण के बाद प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। बताया कि जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन, बालिका शिक्षा के साथ शराबबंदी पर ज्यादा फोकस करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है। कहा कि हम सभी के सामने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का खतरा आज भी है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बाद हमें तीसरी लहर का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के तहत जिले में अबतक 57 लाख 24 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।इसमें 28 लाख 19 हजार को प्रथम, 27 लाख 65 हजार को दूसरा व छह लाख 10 हजार 800 लोगों को प्रिकाशन डोज शामिल हैं।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर सदर अस्पताल को माडल अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत छह हजार लाभुक छात्रों के बीच एक अरब 29 करोड़ 75 लाख की ऋण राशि वितरित की जा चुकी है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 61 हजार 765 युवाओं को राेजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरिक्त अवसर बढ़े-आगे बढ़े योजनान्तर्गत महिला आईटीआई एवं पुरुष आईटीआई भवन का निर्माण दारौंदा प्रखंड के उजांय गांव एवं जीरादेई में नए आईटीआई भवन का निर्माण कराने के साथ शहर के सुता मिल परिसर में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024