Categories: पटना

शराबबंदी का सचः युवकों ने रात भर स्कूल में छलकाया जाम, कहा- जेल तो ससुराल है, वीडियो वायरल

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि राज्य में शराबबंदी है। पीने और पिलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। तो सीतामढ़ी के कुछ युवक कहते हैं कि जेल तो उनका ससुराल है। शराब पीने के बाद जेल गए भी तो मजा आएगा। खासकर जब मौका और नए साल के जश्न का है तो हर सजा कबूल है। मनचले मिजाज के कुछ सिरफिरे युवक एक सरकारी स्कूल में शराब और मटन की पार्टी करने के बाद वीडियो वायरल कर देते हैं लेकिन, वहां की पुलिस लकीर पर लाठी पीटती रह जाती है। ऐसे में सुशासन बाबू के शराब बंदी कानून का भविष्य अंधकार में दिखता है।

अब जरा इस पूरे प्रकरण को समझते हैं। दरअसल, शुक्रवार की रात नये साल की पूर्व संध्या पर सीतामढ़ी के रीगा थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में लगभग एक दर्जन लड़कों ने मटन और शराब की पार्टी की। मां सरस्वती के मंदिर में इन बेशर्मों ने मांस और मदिरा का सेवन किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने इस पार्टी का वीडियो भी बनाया। वीडियो में वे कहते हैं कि जेल तो उनका ससुराल है। चल के उसे देखना चाहिए।

वीडियो जितनी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उतनी ही बुलंदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के संकल्प ठेंगा दिखा रहा है। तस्वीर गवाह है कि ऐसा करते हुए इन युवाओं के चेहरे पर ना कोई पश्चाताप है और ना ही कोई डर। नीतीश बाबू इन दिनों भारी-भरकम खर्च करके जिलों में जा जाकर समाज को सुधारने में लगे हैं। इस दौरान जीविका दीदियों और सरकारी तंत्र को बड़े-बड़े पाठ पढ़ाए जा रहे हैं। लेकिन उन्हें अमलीजामा पहनाने में यही सरकारी महात्मा कितना कामयाब है, उसकी बानगी यह तस्वीर पेश कर रही है।

29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के समाज सुधार अभियान में सीतामढ़ी से पहुंची एक जीविका दीदी ने कहा था कि धरल्ले से शराब पिया और पिलाया जा रहा है। दीदी पुलिस वालों को इसकी जानकारी देती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टे पीने वालों को यह जानकारी मिल जाती है कि यह सूचना किसने पुलिस तक पहुंचाई। नए साल के मौके पर सरकारी भवन में दारू पार्टी कि यह घटना राज्य में प्रभावी शराबबंदी की पोल खोल रही है। इस मामले में रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि वीडियो देखा गया है। पुलिस पार्टी में शामिल युवाओं की पहचान कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024