परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दहेजबंदी की पहल अब धीरे-धीरे रंग लानी शुरू कर दी है. समाज के लोग अब दहेजबंदी को ले जागरूक होते दिख रहे है। इसी कड़ी में सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के बर्तवलिया गांव में हुई दहेजमुक्त तिलक पुरे प्रखण्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ बता दें कि ज़िले के पचरुखी प्रखंड के बर्तवलिया गांव निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र आजाद यादव की शादी बिना किसी तामझाम और बिना किसी दहेज़ के हो रही है जिसमे तिलक का रस्म बीते 4 मार्च को संपन्न हुआ वही आजाद और निशा आगामी 8 मार्च को बिना किसी तामझाम के परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसकी सराहना समाज में चंहुओर हो रही है।
बता दे की आजाद यादव की शादी गोपालगंज जिले के बथुआ बाजार निवासी ललन प्रसाद यादव की पुत्री निशा के साथ हो रही है। मालूम हो की दहेज को ठुकरा कर वर ने सबसे पहले शादी की ठानी थी उसके बाद उसके घर वाले भी ख़ुशी मन से राजी हो गये। इस शादी के संबंध में लड़के के पिता रामप्रवेश यादव का कहना है कि मैं अपने पुत्र की शादी बिना किसी तामझाम और दहेज़ के संपन्न करा रहा हूँ और समाज में व्याप्त दहेज़ के कलंक को मिटाने के लिए एक कदम उठाया हूँ और मुझे आशा है कि इस पहल का अनुसरण समाज के और लोग भी करेंगे और इस दहेज़ रूपी कोढ़ को समाप्त करने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस शादी को ले जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी इस शादी की पुरजोर सराहना कर रहे है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…