परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव में सोमवार की रात्रि को दरौली थाना क्षेत्र के करोम से एक बारात आया था। बरात में ही कोरोम गांव के निवासी मन्टू शर्मा नमक युवक आया था। बराती लोग बताते हैं की बरात में आने के बाद अपने मित्रों के साथ खाना भी खाया और जमकर नाच गान भी किया। रात्रि 10 बजे के बाद जब उसके मित्र उसको बरात में नहीं देखे तो आपस में चर्चा करने लगे। सूचना जब गांव वालों को मिली तो गांव के लोग भी गांव के चारों तरफ घूमने लगे। भोर में 4:00 बजे के करीब से गांव के पश्चिम उत्तर के कोने पर एक पोखरे के पास मंटू शर्मा का पैंट, शर्ट मिला और जूता भी गिरा हुआ मिला। जिससे लोगों का सन्देह और बढ़ गया।
यह सूचना गुठनी थाना को दी गई सूचना मिलते ही गुठनी थानाध्यक्ष सेमाटार गांव पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी। गोताखोरों को बुला लिया गया। मंगलवार दिन में गोतखोर पहुँच गए। तभी युवक का भाई बोलने लगा की मेरा भाई मेरे घर पहुंच गया है उसके बाद माहौल ही बदल गया सभी लोग हंसने लगे और ऐसा चर्चा होने लगा कि शराब के नशे में युवक रात को इधर आया होगा किसी कारण बस कपड़ा खोल के यहां से पैदल ही अपने घर चला गया होगा हालांकि इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैला हुआ है पुलिस युवक के घर के लिए निकल गई है युवक अपने घर सकुशल मिला किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई थी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…