सिवान:- जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। आये दिन हत्या, लूट और डकैती एवं छिनौती की घटनाएं हो रही है। वहीं जिले में शातिर चोरों का गिरोह भी सक्रीय हो गया है। वही एक मामला शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती मालवीय नगर मोहल्ले की है। जहां चोरों ने एक बंद घर में घुसकर पुरे घर के समान सहित नकद भी ले उड़े। बता दे कि नयी बस्ती मालवीय नगर निवासी कन्हैया तिवारी उर्फ़ वृजनंदन तिवारी का पूरा परिवार के साथ हजारीबाग अपने बेटे के पास गुरुवार को गए थे। इसी दौरान चोरो को भनक लगी कि गृह स्वामी समेत सभी लोग घर से बाहर है। तो चोरों ने मौका पाकर रोशनदान के रास्ते चोरों ने बंद घर में घुस कर घर के सामानों को बारीकी से जांच पड़ताल कर सभी कीमती समान ले उड़े। चोरो ने घर की अलमारियों, पलंग-दीवान एवं ब्रिफकेश-बक्सों से कीमती जेवरात और नकदी रुपयों की चोरी कर ली।
घटना की जानकारी तब हुयी जब सोमवार की देर शाम पूरा परिवार बेटे के पास से वापस अपने घर आया और घर के अंदर घुसते ही सारे सामानों को बिखरा पड़ा हुआ देखा। इन्होंने ने बताया कि लगभग 13 हजार नकद समेत दो लाख के जेवरात की चोरी हुई है। इसके अलावा घर के और भी समान चोरो ने ले उड़े हैं। वही गृहस्वामी कन्हैया तिवारी उर्फ बृजनंदन तिवारी ने महादेवा ओपी थाना में चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमे तीन नई बस्ती निवासी प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार एवं आकाश कुमार है वही चौथा शिव मंदिर के पास का मुन्ना कुमार है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद महादेवा ओपी थाना पुलिस मौके पर पहूंच जांच पड़ताल में जुट गए है। महादेवा ओपी प्रभारी फेराज हुसैन ने बताया कि इस मामले में गृहस्वामी ने चार के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…