[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के गुठनी थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर डरैला के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्थानीय व्यक्ति द्वारा फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे और उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि जिस व्यक्ति द्वारा रुपयों की ठगी का काम किया गया है उसके खिलाफ गुठनी थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और मामले को यूपी का बता रहे हैं। जबकि आरोपित की बाइक को हमलोगों ने रुपये के एवज में बंधक बनाया था तो उसे भी थाना में मंगवा लिया। प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया जिसके बाद मामला शांत हुआ। मामले में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि डरैला गांव निवासी श्रद्धानंद राम के पुत्र मनोज कुमार राम ने 2010 से एमबी नामक बैंक में डरैला, मियांगुंडी, तिलौली, बाजिदही, सेमतार, कारेकाट, हरपुर, दीर्घपुरा, अकटही, सोहगरा समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोगों से अच्छा लाभ का हवाला देकर लाखों रुपये जमा करा दिया, लेकिन जब भी रुपये की मांग की जाती है तो बताते हैं कि आप लोग हमसे लीजिएगा। बैंक का ब्रांच ऑफिस सलेमपुर में है। सभी उपभोक्ताओं का कहना है कि किसी भी फिक्स डिपॉजिट या मंथली खाते वालों का भुगतान नहीं किया गया है। दो-तीन दिन पहले डरैला गांव में कमलेश राम के साथ रुपये लेने के लिए विवाद हुआ और 10-20 लोगों ने मिलकर मनोज कुमार राम का बाइक छीन ली। मनोज कुमार ने बाइक रख लेने का मामले थाना तक पहुंचाया। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने उस बाइक थाने में मंगवा लिया। ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला यूपी का है। गुठनी थाने में इस बैंक का कोई कार्यालय नहीं है। इसकी प्राथमिकी गुठनी थाने में नहीं की जा सकता है।
एफडी के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप, थाना में प्रदर्शन
विज्ञापन