परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाने के बबुनिया रोड के अड्डा नंबर दो के समीप अवैध तरीके से एक पकड़ी का पेड़ काटने व काटे गए डाली को गायब करने के मामले में जांच को पहुंचे वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार को कुछ लोगों ने धमकी दी। पेड़ काट रहे लोगों ने वन पदाधिकारी को धमकी भरे लहजे में यह कहाकि पेड़ काटा जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इस घटना के बाद वन पदाधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बबुनिया रोड से मैं गुजर रहा था तो पता लगा कि सरकारी पेड़ को काटा जा रहा है। जब मैं स्पॉट पर पहुंचा तो एक बड़ा मकान निर्माणाधीन था,जहां सड़क के किनारे पकड़ी के पेड़ की डाली दो लोग कटवा रहे थे। मेरे जाने के बाद मजदूर वहां से भाग गए तथा मो. रिजवान व उनके पिता मो. कैसर को जब रोकने का प्रयास किया तो वे मुझसे उलझ गए। साथ ही धमकी देने लगे। इस मामले में पेड़ को कटवाने में भवन मालिक मो. असलम को भी उन्होंने आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि पेड़ काटे जाने से करीब छह हजार के सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। जबकि क्षतिपूर्ति की राशि चार गुणा है। टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…