परवेज अख्तर/सीवान : जिले में बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर करंट की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं. बताते चले कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित होटल सत्यम इंटरनेशनल में काम करने आये दो युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह निवासी अहमद मियां का पुत्र फिरोज अली और हैदर अली के पुत्र असलम के रूप में की गई. घायल फिरोज ने बताया कि हम लोग बुधवार की सुबह होटल इंटरनेशनल में काम करने के लिए आये थे और होटल के बाहर बांस से भाड़े बांधने की काम चल रही थी.
तभी बॉस हाईटेंशन तार में सट गयी और जिससे असलम गंभीर रूप से घायल हो गया. जब मैं उसे देख बचाने गया तो मैं भी उसके चपेट में आने से घायल हो गया. इधर दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं चिकित्सकों द्वारा असलम की हालत गंभीर बताई जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ सराय ओपी थाना क्षेत्र के पपौर गांव में तेजू शर्मा का पुत्री बंटी कुमारी पंखे के तार लगाने गई .तभी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं परिजनों ने बताया कि बंटी खेत से आकर पंखे की तार बोर्ड में लगा रही थी. तब तक तार कटा हुआ था जिसके कारण वह चपेट में आ गई और चिल्लाने लगी. जब तक हमलोग समझ पाते कि तब तक वह घायल हो चुकी थी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…