परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बकरी के मेमना के पड़ोसी के घर चले जाने को लेकर हुए दो पट्टीदारों के बीच विवाद बाद मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पीड़िता सुनैना देवी ने अपने पट्टीदार सुशीला देवी, नेहा कुमारी,निगम कुमार मांझी, राहुल कुमार मांझी, सुगांती देवी, अनीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 59/19 दर्ज कराई है। सुनैना देवी ने बताया कि बकरी का बच्चा विगन मांझी के घर के आगे चला गया था तभी वे गाली गलौज करने लगे। माफी मांगने पर मेरे ऊपर एवं घर के तीन लोगों को भी लाठी डंडे से मारपीट घायल कर दिया।
विज्ञापन