परवेज़ अख्तर/सिवान: दुर्गा पूजा को लेकर एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को विशेष छापेमारी अभियान जिले के कई हिस्सों में चलाया गया। इसी कड़ी में छापेमारी अभियान के दौरान अपराधिक योजना बना रहे तीन बदमाशों को हथियार के साथ टीम ने गिरफ्तार किया।इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक देशी कट्टा,आठ 315 का गोली,7.62 का पांच गोली,दो 12 बोर का गोली एवं सात 315 का खोखा बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकड़ी निवासी नितीश कुमार एवं जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई निवासी सुजित कुमार है।
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विशेष छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात्रि एसडीपीओ सदर श्री अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव से कई कांडों में आरोपित एवं सक्रिय बदमाशकर्मी देवेंद्र कुमार मिश्रा एवं नितिश कुमार गिरफ्तार किया गया।वहीं उनकी निशानदेही पर सुजित कुमार को जीरादेई से हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि बरामद हथियार के संबंध में अलग-अलग कांड दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधकर्मियों से सघन पूछताछ कर उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा एवं चुनाव को लेकर विशेष तैयारी की गई है।शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…