Categories: पटना

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, मां व 4 बच्चों की डूबने से मौत, जेसीबी के गड्ढे ने रामपुकार के परिवार को किया खत्म

समस्तीपुर: जिले के बिथान प्रखंड के मोरकाही गांव में घास काटने जाने के दौरान एक महिला व उसके चार बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि जेसीबी से काटी गयी मिट्टी से बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था। पहले कोमल फिसल कर गड्ढे में गिर गयी। उसको बचाने के लिए मां व बाकी एक-एक कर सभी पानी में गये और डूब गये। मृतकों की पहचान मोरकाही गांव के रामपुकार यादव की पत्नी भूखली देवी (40), कोमल कुमारी (17), दौलत कुमारी (11), पंकज कुमार (10) व गोलू कुमार (12) के रूप में की गयी है।

बिथान प्रखंड के मोरकाही गांव निवासी रामपुकार यादव के परिवार को जेसीबी से खोदे गये गड्ढे ने निगल लिया। अब घर में उसकी बूढ़ी मां के सिवा और कोई नहीं बचा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पूरब चौर की ओर कुछ दिनों पूर्व जेसीबी से मिट्टी काटी गयी थी। हालांकि कोई ग्रामीण यह बताने को तैयार नहीं है कि मिट्टी किस काम के लिए काटी गयी थी, लेकिन यह बताया कि मिट्टी कटाई से दस से पंद्रह फीट गड्ढा था। लगातार हो रही बरसात के कारण उस गड्ढे में पानी भर गया था।

ग्रामीणों के अनुसार, महिला भूखली देवी बच्चों के साथ घास काटने के लिए चौर में जा रही थी। संभवत: उसे गड्ढे का अंदाजा नहीं था जिससे सभी उसी के समीप से गुजर रहे थे। जिससे यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि अब रामपुकार के परिवार में कोई नहीं बचा। लोगों ने बताया कि रामपुकार छोटा किसान है। वह किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

गौरतलब है कि बरसात शुरू होने के पूर्व ही डीएम शशांक शुभंकर ने सभी बीडीओ व सीओ को चिमनी और अन्य जगह खोदे गये गड्ढों के पास लाल झंडा लगवाने और घेराबंदी करवाने का आदेश दिया था। लेकिन उसका अनुपालन नहीं हुआ जिससे यह घटना हुई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव के अलावा आसपास के लोगों की चौर में भीड़ उमड़ गयी। महिला से लेकर पुरूष तक की देखते ही देखते चौर में भीड़ लग गयी। सभी एक साथ पांच लोगों की मौत होने की घटना से स्तब्ध थे। रामपुकार के परिवार की मिट जाने पर सभी गहरा दुख जता रहे थे। उनका कहना था कि भगवान ने यह क्या कर दिया। रामपुकार को कैसा दिन दिखाया।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024